Thursday, 22nd May 2025

अगहन माह का चौथा गुरुवार आज, घर में सुख-शांति के लिए ऐसे करें महालक्ष्मी की पूजा

Thu, Dec 1, 2022 6:28 PM

परिवार में सुख-शांति, समृद्धि के लिए अगहन माह के गुरुवार को महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी। अगहन गुरुवार पूजा के पहले बुधवार को महिलाओं ने घर-आंगन को रंगोली से सजाया। मुख्य द्वार से लेकर पूजा स्थल तक मां लक्ष्मी के पदचिह्न बनाए।

रायपुर। Aghan Mahalakshmi Poojan: परिवार में सुख-शांति, समृद्धि के लिए अगहन माह के गुरुवार को महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी। अगहन गुरुवार पूजा के पहले बुधवार को महिलाओं ने घर-आंगन को रंगोली से सजाया। मुख्य द्वार से लेकर पूजा स्थल तक मां लक्ष्मी के पदचिह्न बनाए। कलश स्थापना करके आंवला और आम पत्ता का तोरण सजाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजित की। महिलाएं गुरुवार को सूर्योदय पूर्व स्नान करके मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलित करेंगी। दोपहर 12 बजे चावल की खीर, अनरसा, चावल का चीला आदि व्यंजनों का भोग लगाएंगी। शाम को पुन: पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करेंगी।

पूजन सामग्री खरीदी
 
महिलाओं ने पूजा के लिए नारियल, केला, सिंघाड़ा, आंवला, बेर, सीताफल, धान की बाली का झालर, कुम्हड़ा, आंवला, पान, कपड़ा, टोकनी, प्याज, तेल, घी, शक्कर, चावल की खरीदारी की।
 
ऐसे करें पूजा

महामाया मंदिर के पुजारी पं.मनोज शुक्ला ने बताया कि पूजा के लिए आंगन से लेकर पूजा घर तक मां लक्ष्मी के पदचिह्न, स्वास्तिक, नाग आदि के चित्र बनाएं। केले पत्तों व आंवला से मंडप सजाकर दीप प्रज्वलित करें। दोपहर को चावल से बने व्यंजन का भोग लगाएं। शाम को आरती करके प्रसाद ग्रहण करें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery