हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है, जो कि इस बार 3 दिसंबर के दिन पड़ रही है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से विष्णु पूजन करने से समस्त दुखों का नाश होता है और पापों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही विष्णु भक्त के रुप में वैकुंठ में जगह भी प्राप्त होती है। लेकिन आपको बता दें कि मोक्षदा एकादशी के दिन व्यक्ति को कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है और कुछ विशेष नियमों का भी पालन करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं इस दिन क्या करें और क्या ना करें। जिससे आपको व्रत का पूरा फल भी मिल सके और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त हो सके।
Comment Now