राजधानी दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या करने वाली आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अभी उससे और पूछताछ करना चाहती है। अधिकारियों का कहना है कि अदालत से उसकी और कस्टडी मांगी जाएगी। साथ ही नार्को टेस्ट की अनुमति भी मांगी जाएगी। पुलिस की नजर में अभी भी बहुत कुछ है जो आफताब नहीं बता रहा है। वह बार-बार बयान बदलने की कोशिश कर रहा है। हत्याकांड के लिंक दिल्ली से लेकर मुंबई तक जुड़े हैं। यही कारण है कि अभी पुलिस को और पूछताछ करना है। अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने सभी बड़े सबूत जुटा लिए हैं, लेकिन कुछ और बाकी हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा जिस फ्लैट में रहते थे, वहां का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद आफताब ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पानी का बिल ज्यादा आया जो बकाया है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आफताब नियमित रूप से इमारत की पानी की टंकी में यह देखना जाता था कि पानी कितना बचा है।
Comment Now