Thursday, 22nd May 2025

भोपाल में बैंक का रिकवरी मैनेजर अगवा:1 करोड़ रुपए फिरौती मांगी, मरा समझ जंगल में फेंका

Sat, Nov 12, 2022 7:30 PM

राजधानी में आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर के अपहरण की वारदात सामने आई है। किडनैपर ने मां को फोन कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी। रकम नहीं मिलने पर मैनेजर पर जानलेवा हमला किया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर रातीबड़ के जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक 33 वर्षीय राहुल राय कटारा हिल्स क्षेत्र में रहते हैं। वे एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे बैंक पहुंचे और करीब 10:20 बजे वे बैंक से निकल गए। दोपहर में उनकी मां के पास राहुल के मोबाइल से कॉल आया। मां से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। राहुल की मां ने एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच डायल 100 पर मिली सूचना के बाद राहुल को घायल अवस्था में रातीबड़ से सीहोर रोड पर जंगल में मिले।

दो को हिरासत में लिया है
पीड़ित अभी बोलने की हालत में नहीं है। हम दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। फिरौती मांगी गई या नहीं, इसकी भी जांच कर रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery