उच्च माध्यमिक शिक्षकों के आज यानी 11 नवंबर और माध्यमिक शिक्षकों के लिए 21 नवंबर से दस्तावेज सत्यापन होना शुरू होंगे। भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सत्यापन प्रक्रिया को लेकर अहम निर्णय लिया है। आयुक्त अभय वर्मा के अनुसार 11 से 17 नवंबर तक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी।
इस दौरान उम्मीदवार तय तारीख में सत्यापन केंद्र पर अपरिहार्य कारणों से उपस्थित होकर सत्यापन नहीं करा पाते हैं तो उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों का सत्यापन 17 नवंबर को किया जाएगा। उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन सूची 4 नवंबर को जारी की जा चुकी है। वहीं डीपीआई ने स्पष्ट किया है कि चयन सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, वे इस सूची में नाम होते मात्र से चयनित उम्मीदवार चयन का दावा नहीं कर सकते। वहीं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों के सत्यापन 21 से 30 नवंबर तक होंगे।
इस तरह सत्यापन होगा
स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 की नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 4 हजार 75 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 11 से 17 नवंबर तक किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षकों के लिए स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय दोनों विभागों से कुल 6 हजार 539 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्य 21 से 30 नवंबर तक किया जाना है। चयनित उम्मीदवार को जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय व संभागीय स्तर पर संयुक्त संचालक के कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित तिथि में दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण कराना होगा।
यह विरोध भी हो रहा है
शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ से रंजीत गौर एवं रचना व्यास सहित अन्य अभ्यर्थियों ने कहा है कि शिक्षक भर्ती की नियोजन प्रक्रिया में जनजातीय कार्य विभाग में नव-नियुक्त शिक्षकों से भी दस्तावेज अपलोड कराए गए हैं। हमारी मांग है कि संयुक्त काउंसलिंग प्रक्रिया में पूर्व से चयनित शिक्षकों को पुनः अवसर ना दिया जाए। शेष पात्र अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में सम्मिलित कर शिक्षक बनने का अवसर दिया जाए जाए। शिक्षक भर्ती नियोजन प्रक्रिया 2018 के नियम 8 व उपनियम 8.3 सूची के अनुसार एक अभ्यार्थी का नाम एक ही चयन सूची में सम्मिलित किया जाएगा उसके बावजूद भी पूर्व से चयनित शिक्षकों को बार-बार अवसर दिए जा रहे हैं !
फरवरी 2023 तक प्रक्रिया चलेगी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। फरवरी में सभी को नियुक्ति आदेश मिल जाएंगे। निर्देश और नियम https://trc.mponline.gov.in वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिए गए हैं। MPTET-2020 के योग्य कैंडिडेट्स से स्कूल शिक्षा विभाग के तहत रिक्त पदों को भरा जाना है।
प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 व जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर संयुक्त भर्ती की जाएगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। फरवरी में सभी को नियुक्ति आदेश मिल जाएंगे। निर्देश और नियम https://trc.mponline.gov.in वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिए गए हैं। MPTET-2020 के योग्य कैंडिडेट्स से स्कूल शिक्षा विभाग के तहत रिक्त पदों को भरा जाना है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 व जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर संयुक्त भर्ती की जाएगी।
Comment Now