Sunday, 13th July 2025

कबाड़ की दुकान में लगी आग, ढाई घंटे की मशक्‍कत के बाद पाया काबू

Sat, Nov 5, 2022 9:29 PM

जिले के कुंभराज कस्बे में स्‍थित कबाड़ की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद नगर परिषद, गेल और एनएफएल की दमकलों को बुलाया गया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान संचालक ने करीब दस लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार खटकिया-कुंभराज रोड पर असलम इंटरप्राइजेज के नाम से कबाड़ की दुकान है, जिसके संचालक असलम खान हैं। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे दुकान में आग लग गई। आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत असलम खान को खबर दी और अपने स्तर पर बाल्टियों से आग बुझाना शुरू कर दिया। हालांकि, असलम जब तक दुकान पर पहुंचे, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। इधर, सूचना लगते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची, लेकिन आग काबू में नहीं आई, तो गेल और एनएफएल संस्थानों की दमकलों को भी बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन इस दौरान करीब ढाई घंटे की मशक्कत हो चुकी थी।

दुकान संचालक असलम खान ने बताया कि मैं तो बाहर था, पड़ोसियों ने आग की सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पहुंचने में लगभग दो घंटे का समय गुजर चुका था। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल मालूम नहीं चल सका है। लेकिन आग से लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। असलम ने बताया कि दुकान में आग लगने की घटना की रिपोर्ट थाने में कराने जा रहे हैं। वहीं कुंभराज नगर निरीक्षक संजीत मावई ने बताया कि आग लगने की सूचना है, लेकिन शनिवार की दोपहर तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery