प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, बार-बार दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होती है। यदि समस्याओं का स्थायी समाधान चाहिए तो एक बार फिर भाजपा को मौका दीजिए। जवाबदेही चाहिए तो एक बार फिर भाजपा को मौका दीजिए। अपने भाषण के शुरू में पीएम मोदी ने कहा, इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं।
फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है।
इससे पहले पीएम मोदी ने अमृतसर पहुंचकर राधा स्वामी संप्रदाय के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। इससे पहले जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के साथ पीएम मोदी की इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है। (नीचे देखें तस्वीरें) डेरा ब्यास का पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी काफी असर है। हिमाचल प्रदेश में भी राधा स्वामी संप्रदाय के लाखों फॉलोअर्स हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुंदरनगर, मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में मौजूद भाजपा नेताओं का कहना है कि 'लोग दूर-दूर से आए हैं और रैली को लेकर उत्साहित हैं।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। यहां सभी 68 सीटों पर एक साथ 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। उसी दिन गुजरात चुनावों के नतीजे भी आएंगे। हिमाचल में अभी भाजपा की सरकार है।
Comment Now