मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज और अशोका गार्डन इलाके से दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं, जिसने शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। हालांकि, पुलिस ने दोनों ही मामलों में पीड़ित युवतियों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाइ करते हुए एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में दोनों युवतियों के कोर्ट में बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 29 साल की युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। परिवार में उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसी दौरान दो साल पहले युवती की बसंत कुमार गुप्ता नामक एक शख्स से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे उनमें नजदीकियां बढ़ी, तो बातें मोबाइल पर भी होने लगी। इस दौरान आरोपित ने एक दिन युवती के साथ उसके घर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
Comment Now