Thursday, 22nd May 2025

मप्र में श्योपुर जिले के सोईकलां के सरपंच ने चार माह में खत्म किया 35 वर्ष पुराना कचरे का पहाड़

Fri, Nov 4, 2022 12:20 AM

 

श्योपुरः संकल्पशक्ति प्रबल हो तो विकास पथ की रुकावटें स्वत: दूर हो जाती हैं। इसका उदाहरण देखना है तो मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले के गांव सोईकलां चले आइए। बीए पास गांव के सरपंच हरिसिंह मीणा ने चार महीने में ही गांव की दशा बदल दी है। सरकारी धन के सदुपयोग से गांव में स्वच्छता को लेकर कई नवाचार किए गए हैं। शहरों की तर्ज पर गांव में सफाईकर्मी घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कर रहे हैं। प्रत्येक भवन स्वामी से प्रति माह निर्धारित कचरा शुल्क लिया जा रहा है। सरपंच के प्रयास से गांव में 35 वर्ष पुराने कचरे के पहाड़ को खत्म करके बच्चों के लिए पार्क तैयार किया जा रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र के इस गांव के नवाचारों को देखकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सरपंच सराहना भी कर चुके हैं।

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के मंत्र को पूरी तरह आत्मसात करने वाले सोईकलां के सरपंच ने स्वच्छता को अपना ध्येय बना लिया है। सोईकलां पंचायत में सफाई के अलावा अन्य नवाचार भी किए जा रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से कचरे के पहाड़ को खत्म करके यहां पार्क निर्माण करना है। इसके साथ ही गांव में अंतिम संस्कार के लिए बने मुक्तिधाम का भी जीर्णोद्धार किया गया है। यहां न सिर्फ पक्के चबूतरे बनाए गए हैं बल्कि उनपर टिनशेड, बाउंड्री बनाने के साथ रास्ते भी दुरुस्त किए गए हैं। रात्रि में अंत्येष्टि हो सके, इसके लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। मुक्तिधाम परिसर में छायादार पेड़, फूलों के पौधे और नक्षत्र वाटिका बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
 

शहर की तरह दिखाई देगा गांव

सरपंच हरिसिंह मीणा कहते हैं कि यह जिम्मेदारी मिलने पर उनका उद्देश्य गांव का विकास कराना है। अगर ईमानदारी से विकास कार्य कराए जाएं तो गांव भी शहर की तरह दिखाई देंगे। रात में गांव दूधिया रोशनी से नहाता दिखाई देता है। यही वजह है कि आसपास की पंचायत के लोग इसे देखने आते हैं। आगामी कार्ययोजनाओं में सरपंच यहां युवाओं के लिए खेल का मैदान एवं उच्च शिक्षा के लिए व्यवस्था करेंगे। गांव में किसी गरीब परिवार में मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी व अन्य सामान उपलब्ध करवाने का भी प्रयास पंचायत कर रही है। गांव की हर गली पक्की करने के लिए सीसी रोड व नाली निर्माण कराने के साथ हर वार्ड में कचरा सेट बनवाना और हर घर से गाड़ी से कचरा उठवाना पंचायत की प्राथमिकताओं में शामिल है।

मप्र के श्योपुर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि सोईकलां में विकास योजनाओं पर बहुत अच्छा काम हुआ है। सरपंच के संकल्प को पूरा करने के लिए ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं। सोईकलां आदर्श ग्राम बनने की ओर अग्रसर है। आसपास की पंचायतों में भी यह माडल अपनाया जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery