बीसीसीआई ने सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले कुलदीप सेन को टीम इंडिया में जगह दी गई। टीम इंडिया 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में वनडे मैच खेलेगा।
कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप चलाते हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप सेन हैं। दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन का मध्यप्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। तीसरे नंबर के जगदीप सेन कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं।
युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पिछले IPL के सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। कुलदीप राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन भी बनाए थे। पिछले सीजन के आइपीएल में कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैच में 8 विकेट लिए थे।
कुलदीप सेन को उनकी तेज गेंदबाजी के कारण उन्हें रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। कुलदीप सेन 140-145 की गति से गेंदबाज करने की क्षमता रखते हैं। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की पिचों पर उन्हें काफी मदद मिल सकती है। आइपीएल खेलने के कारण वह कई न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को गेंदबाजी भी कर चुके हैं।
Comment Now