Thursday, 22nd May 2025

नवंबर के पहले दिन सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में क्या है नया रेट

Tue, Nov 1, 2022 5:07 PM

एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर से राहत दी है ,घटा दी हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 115 रुपये तक सस्ता हो गया है। घरेलू सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन ऑयल द्वारा मंगलवार 1 नवंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक आज से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल

घटीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं मिला है। लेकिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Price Today) के दाम में लगातार 7वें महीने कटैती की गई है। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को यह कम दाम में उपलब्ध हो सकेगा।

सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कहां कितनी हुई कीमत

  • दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 115.5 रुपये सस्ता हुआ है।
  • कोलकाता में इसके दाम में 113 रुपये की कमी आई है।
  • मुंबई में यह 115.5 रुपये तो चेन्नई में 116.5 रुपये सस्ता हो गया है।
  • इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
  • कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1995.50 रुपये के बजाय 1846 रुपये में मिलेगा।
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
  • चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये की जगह 1893 रुपये में मिलेगा।
  • रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery