भोपाल से उदयपुर के बीच एक नवंबर से सीधी उड़ान की सेवा शुरू होगी। इसकी सुविधा सप्ताह में तीन दिन मिलेगी। इस फैसले का यात्रियों ने स्वागत किया है। इसका फायदा इंदौर के यात्रियों को भी मिलने की संभावना है क्योंकि अभी तक इंदौर और उदयपुर के बीच एक भी सीधी उड़ान की सेवा उपलब्ध नहीं है।
दूसरे शहर के लोग भी भोपाल से हवाई सफर शुरू कर सकेंगे। दरअसल, इंडिगो की नेटवर्क प्लानिंग टीम ने एक सर्वे किया है जिसमें यह बात सामने आई है कि भोपाल-उदयपुर के बीच अगर उड़ान शुरू होती है, तो इसमें अधिक से अधिक यात्रियों के सफर करने की संभावना है। भोपाल व उदयपुर का पर्यटन दोनों ही शहरों के पर्यटकों को एक-दूसरे की ओर आकर्षित करता रहा है।
इतना ही नहीं, भोपाल के लोग उदयपुर में बसे हैं तो उदयपुर के लोग भोपाल समेत मप्र के अलग-अलग शहरों में नौकरी पेशा, व्यापार को लेकर बसे हुए हैं। इनका आना-जाना भी लगा रहता है। दोनों शहरों के लोगों की एक से दूसरे शहर में रिश्तेदारी भी बढ़ी है। इन लोगों की ओर से मिलने वाले हवाई यात्रा को शुरू करने के रूझानों को देखते हुए बंद उ़़डान को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
हालांकि सूरत, शिर्डी व पुणे की उड़ान शुरू नहीं होने से यात्री निराश भी हैं। ट्रैवल एजेंट ओमप्रकाश शेरू बताते हैं कि भोपाल-उदयपुर उड़ान को उम्मीद से अधिक यात्री मिल सकते हैं। इसे देखते हुए ही कंपनी ने 30 अक्टूबर से लागू हो रहे ¨वटर शेड्यूल में इस उ़़डान को शामिल किया है। बता दें कि इन चारों प्रमुख शहरों की उड़ान को कोरोना महामारी के दौरान एक साथ बंद किया था।
Comment Now