Thursday, 22nd May 2025

मध्‍य प्रदेश के 41 जिला अस्‍पतालों को मिलेगा नए साल का तोहफा, मिलेंगी डिजिटल एक्‍सरे की मशीनें

Fri, Oct 28, 2022 12:01 AM

मध्‍य प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में अगले साल जनवरी तक डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक अस्पताल में मशीन लगाने का खर्च करीब एक करोड़ रुपये आएगा। इसका फायदा बड़े पैमाने पर मरीजों को पहुंचेगा।

साधारण एक्सरे के मुकाबले डिजिटल की गुणवत्ता बेहतर होती है। छोटे फ्रैक्चर इसमें आसानी से दिख जाते हैं। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्सरे को जरूरत के अनुसार बड़ा करके और अलग-अलग एंगल से देखा जा सकेगा। इसके जरिए 10 मिनट में जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एक्‍सरे की उन्‍नत तकनीक से मिलेगी मरीजों को सुविधा

जिला अस्पतालों में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआइएस) शुरू होने पर फिल्म लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मरीज का आइडी नंबर डालने पर स्क्रीन पर एक्सरे दिख जाएगा। अभी भोपाल समेत प्रदेश के 10 जिला अस्पतालों में यह सुविधा है। इस तरह अब प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की सुविधा हो जाएगी।

इसके अलावा जिला अस्पतालों में कंप्यूटराइज्ड रेडियोग्राफी (सीआर) की सुविधा भी शुरू होने जा रही है। इसमें साधारण मशीन से अच्छा एक्सरे आता है। डिजिटल एक्सरे से अपेक्षाकृत यह कम उन्नत तकनीक है। ज्यादा मरीज होने पर डिजिटल रेडियोग्राफी की जगह सीआर का उपयोग भी मरीज की बीमारी के अनुसार किया जा सकेगा।

डिजिटल एक्सरे के ये हैं फायदे

  • साधारण एक्सरे के मुकाबले डिजिटल एक्सरे में रेडिएशन कम लगता है।
  • एक्सरे मरीज के मोबाइल पर भी भेजा जा सकता है।
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर इसे देखा जा सकता है। ऐसे में फिल्म की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • करीब पांच मिनट एक्सरे में और एक से दो मिनट एक्सरे का प्रिंट लेने में लगेगा।
  • अस्पताल के सर्वर में मरीज का एक्सरे सुरक्षित रहेगा। फिल्म खो जाने पर भी नाम से एक्सरे को खोजा जा सकेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery