Thursday, 22nd May 2025

लापता दुल्हन के साथ में कबड्डी खेलने वाले दोस्त को तलाश रही पुलिस

Fri, May 20, 2022 5:19 PM

फेरे के एनवक्त पहले दूल्हे को चकमा देकर भागी दुल्हन का तीन दिन बाद भी पता नहीं चला है। पुलिस को इतना जरुर पता चल गया कि उसे साथ में कबड्डी खेलने वाला युवक ही भगा कर ले गया है। बालिग होने के कारण उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया लेकिन बरामदगी के लिए दोनों की तलाश की जा रही है।

उषा फाटक (चिमनबाग) में रहने वाली युवती की बुधवार को उज्जैन (सिद्धार्थ नगर) से बरात आई थी। दूल्हा टेबल टेनिस कोच है। दुल्हन भी कबड्डी खिलाड़ी है। दोपहर को शादी की कुछ रस्में हुई और दूल्हा तोरण मारने की तैयारी में जुट गया। इस बीच दुल्हन ने कहा वरमाला के पहले वह ब्यूटी पार्लर से मैकअप करवा कर आ रही है। दुल्हन अन्नपूर्णा क्षेत्र स्थित एक पार्लर गई और फिर लौटी ही नहीं। साफ बांध कर बैठा दूल्हा घंटों तक यूं ही इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन तो आई ही नहीं। दुल्हन के स्वजन कभी गाड़ी पंक्चर होने तो कभी कुछ और बहाना बनाते रहे। दूल्हे के सब्र का बांध टूट गया और देर रात एमजी रोड़ थाने जाकर शिकायत कर दी।

हालांकि पुलिस ने यह बोलकर पल्ला झाड़ लिया कि इसमें वह कुछ नहीं कर सकते। दुल्हन बालिग है और किसी से भी शादी करने के स्वतंत्र है। भंडा फूटने पर दुल्हन के स्वजन भी अन्नपूर्णा थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। मां ने कहा उसके साथ आकाश पाल नामक युवक भी लापता है। दुल्हन के लापता होने तक तो वह शादी में काम करवा रहा था लेकिन उसके बाद नजर नहीं आ रहा। दोनों के मोबाइल भी एक साथ बंद हुए है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery