विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत की निकहत जरीन (Nikhat Zaeen) ने इतिहास रच दिया। गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की। वह स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 52 किग्रा कैटेगरी में निकहत ने थाईलैंड की जिटपोंग जुतामास (Jitpong Jutamas) को 5-0 से हराकर जीत दर्ज की।
फाइट के दौरान निकहत जरीन ने दबदबा बनाकर रखा। उन्होंने अपने बाउट की शुरुआत विरोधी बॉक्सर जिटपोंग को राइड हैंड से जैब मारते हुए की। बता दें कि भारत की इस मुक्केबाज बेटी ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप में सोना अपने नाम किया है। इस जीत के साथ निकहत जरीन ऐसी पहली भारतीय महिला मुक्केबाज भी बन गई हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि निकहत पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन भी हैं।
Comment Now