चीन में मार्च माह में हुए भीषण विमान हादसे के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस विमान हादसे में 132 लोगों की मौत हुई थी। अब जांच रिपोर्ट में पता चला है कि विमान के पायलट ने इस विमान को जानबूझकर क्रैश किया था। गौरतलब है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला था। विमान हादसे के करीब 2 माह बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी का कोई सबूत नहीं है। जांचकर्ताओं को आशंका है कि पायलट ने विमान को जानबूझकर क्रैश किया गया था।
ब्लैक बॉक्स मिलने से खुलासा
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक किसी ने जानबूझकर प्लेन को कॉकपिट में क्रैश किया। अमेरिकी अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन में यह जानकारी दी है। जेट विमान के निर्माता द बोइंग कंपनी और यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने चीनी नियामकों को सवाल भेजते हुए रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
विमान हादसे में मारे गए थे 132 लोग
आपको बता दें कि 21 मार्च को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक बोइंग 737 विमान गुआंग्शी के पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान कनमिंग से ग्वांगझू की ओर रवाना हुआ था। विमान में चालक दल के 9 सदस्यों सहित कुल 132 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। चीन के 12 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ा विमान हादसा था। चीन में आखिरी बार साल 2010 में जेट कंपनी का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई थी।
Comment Now