एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में बिजी है। इस मूवी में वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही है। इस फिल्म से अनुष्का लंबे समय बाद वापसी करेंगी। वह आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आई थी। हाल ही में हार्पर बाजार के साथ इंटरव्यू में शर्मा ने अपने चकदा एक्सप्रेस की ट्रेनिंग पर अपडेट शेयर किया। गौरतलब है कि एक्ट्रेस के पति विराट कोहली भी क्रिकेटर है। इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं कि विराट अपनी वाइफ को उनके क्रिकेट गेम में मदद कर रहे हैं।
बैटिंग टिप्स विराट से लेती हूं
पत्रिका के बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि कैसे विराट उनकी इस दौरान सहायता कर रहे हैं। वह उनके बैटिंग टिप्स भी ले रही है। एक्ट्रेस ने कहा, 'हम मेरी प्रोग्रेस को लेकर बात करते हैं। जब कुछ भी सीखती हूं। उसका वीडियो कोहली को भेजती हूं। जिससे मुझे वह फीडबैक दें। अच्छा है कि वह गेंदबाज नहीं है। मैं अपनी कोच की ज्यादा सुनती हूं, लेकिन बैटिंग टिप्स विराट से लेती हूं।'
Comment Now