Thursday, 22nd May 2025

Sankashti Chaturthi 2022: गुरुवार को है संकष्टी चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Wed, May 18, 2022 6:39 PM

हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती है। वहीं शुक्ल पक्ष को पड़ने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है। ज्येष्ठ माह लग चुका है और ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी कहते है। इस साल यह संकष्टी चतुर्थी 19 मई यानि कि गुरुवार को पड़ रही है। इस दिन मान्यता है कि भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करने से भक्त को सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। भगवान गणेश को भक्तों के लिए विघ्नहर्ता माना जाता है। विघ्नहर्ता की पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते है। जानिए संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि और शुभ मुहुर्त।

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 18 मई बुधवार की रात 11 बजकर 36 मिनिट से शुरु होकर अगले दिन 19 मई गुरुवार को रात 8 बजकर 23 मिनिट पर समाप्त हो रही है। इस कारण उदयातिथि के आधार पर एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत एवं पूजा 19 मई को की जाएगी। चतुर्थी वाले दिन साध्य योग है, जो दोपहर 2 बजकर 58 मिनिट तक रहेगा। इसके पश्चात शुभ योग शुरु हो जाएगा। पंचांग के अनुसार ये दोनो ही योग पूजा पाठ के लिए अत्यंत ही शुभ है। वहीं इस दिन चंद्रमा की पूजा किए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। चतुर्थी के दिन चंद्रमा देर से दिखाई देता है। संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रमा का उदय 10 बजकर 56 मिनिट पर होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery