Thursday, 22nd May 2025

नौतपा की शुरुआत से पहले ही गर्मी ने बिगाड़ी हालत

Mon, May 16, 2022 8:09 PM

भोपाल का तापमान भले ही तीन दिन पहले की तुलना में कम हुआ, लेकिन फिर भी परेशानी जस की तस बनी हुई है। सूरज आग उगल रहा है। दोपहर की तेज धूप और लू तन को झुलसा रही है, जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। राजधानी की बात करें तो रविवार को यहां का तापमान 43.9 डिग्रीसे. रहा, जो शनिवार से .5 डिग्रीसे. कम था। शनिवार को भी तापमान शुक्रवार की तुलना में .7 डिग्रीसे कम हुआ था। यानी भोपाल का तापमान दो दिनों से रोजाना कम हो रहा है, लेकिन ये गर्मी से बिल्कुल भी राहत नहीं पहुंचा रहा है।

आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटों में गर्म हवाएं इसी तरह आती रहेंगी। तापमान भी इतना ही बना रहेगा। रविवार को पांच जिलों दमोह, सतना, ग्वालियर, सीधी, रीवा में लू चली। वहीं खजुराहो और नौगांव में तीव्र लू चली। मौसम विज्ञानियों के अनुमान है कि 16 एवं 17 मई को भी तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा।

मौसम को लेकर देश में दो बिल्कुल अलग तरह के हालात बने हुए हैं। एक तरफ देश के कुछ हिस्सों में 47, 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा रहा है, तो दूसरी तरफ देश के अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है।आने वाले दिनों में भी इसी तरह का माहौल बना रहेगा। मौसम विज्ञानी ममता यादव के अनुसार 16 मई, सोमवार की बात करें, तो मध्यप्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक लगातार पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा की शुष्क हवाओं की मार यहां पर पड़ती रहेगी। गर्म हवा झुलसाती रहेगी। लू का प्रकोप इतना तेज रहेगा कि प्रदेश के कई जिलों में 47, 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया जा सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery