Thursday, 22nd May 2025

शाहीनबाग में अतिक्रमण पर बुलडोजर, SC ने याचिका सुनने से किया इन्कार

Mon, May 9, 2022 5:47 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ मुहीम जारी है। ताजा खबर यह है कि दिल्ली महानगर पालिका (MCD) ने आज शाहीनबाद इलाके में अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई है। भारी पुलिस बल के बीच एमसीडी का अमला पहुंच चुका है। हालांकि यहां लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहा है कि 15 साल से यही स्थिति है, तो एमसीडी अभी क्यों कार्रवाई कर रही है। कुछ लोगों धरने पर बैठ गए और सरकार व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच, Sahaheen Bagh में अतिक्रमण की कार्रवाई तत्काल रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई, जिसे सुनने से सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया। इससे पहले जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिससे स्वीकार कर स्टे लगा दिया गया था।

इससे पहले एसडीएमसी सेंट्रल जोन अध्यक्ष स्थायी समिति राजपाल ने कहा कि नगर पालिका अपना काम करेगा। हमारे कर्माचारी और अधिकारी तैयार हैं, बुलडोजर तैयार हैं। तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण हैं, वहां से हटाए जाएं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery