Thursday, 22nd May 2025

पंजाब में कोरोना के 284 एक्टिव केस:सबसे ज्यादा पटियाला, मोहाली और लुधियाना में; 6 जिलों में कोई मरीज नहीं

Mon, May 9, 2022 5:45 PM

पंजाब में कोरोना के 284 एक्टिव केस हो गए हैं। रविवार को चौबीस घंटे में 23 नए मरीज मिले। पंजाब के कोरोना एक्टिव केसों में सबसे टॉप पर पटियाला जिला है। जहां 135 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर मोहाली में 67 और तीसरे पर लुधियाना में 22 एक्टिव केस हैं। अमृतसर में 16, बठिंडा में 11 और जालंधर में 10 एक्टिव केस हैं। मुक्तसर, कपूरथला, फिरोजपुर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और मालेरकोटला में कोरोना कोई एक्टिव केस नहीं है।

पंजाब में रविवार को मिले नए कोरोना मरीज
पंजाब में रविवार को मिले नए कोरोना मरीज

38 दिन में 820 केस मिले, मोहाली-पटियाला टॉप पर
पंजाब में एक अप्रैल से लेकर अब तक कोरोना के 820 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 लोगों की मौत हुई। वहीं 620 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मरीज मिलने के मामले में सबसे टॉप पर पटियाला जिला है। जहां इन 38 दिनों में 188 केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर 175 मरीजों वाला मोहाली है। लुधियाना में 111 और जालंधर में 80 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में यह गिनती 50 से कम है।

4 ऑक्सीजन सपोर्ट, एक ICU में
पंजाब में अभी एक्टिव केसों में 5 मरीजों की स्थिति चिंताजनक है। इनमें से 4 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। एक मरीज को ICU में भर्ती किया गया है। अभी तक गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना और कपूरथला में 4 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery