Thursday, 22nd May 2025

फिर विवादों में राणा दंपती:शर्ते तोड़ लगातार मीडिया से बात करने का आरोप, जमानत रद्द करने की उठी मांग; लोकसभा स्पीकर से आज होगी मुलाकात

Mon, May 9, 2022 5:41 PM

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के 13 दिन बाद जमानत पर रिहा हुईं अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 50 हजार के मुचलके पर रिहा करने के बाद अदालत ने उन पर मीडिया से बात नहीं करने की शर्त लगाई थी। दो दिन मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में रहने के बाद रविवार को वे डिस्चार्ज हुईं तो बाहर निकलने के दौरान उन्होंने फिर से मीडियाकर्मियों से बात की और राज्य सरकार को ललकारा था। इसी को आधार बनाकर आज सरकारी वकील उनकी जमानत को रद्द करने की अर्जी कोर्ट में दायर करेंगे।

राणा दंपती कुछ ही देर में मुंबई से दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वे आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात करेंगे। इसके अलवा उनका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए राणा दंपती ने फिर एक बार सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। रवि राणा ने आरोप लगाया कि राज्य में बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा पढ़ने में समस्या नजर आ रही है। एक महिला को अपमानित करना उन्हें सबसे बड़ा काम नजर आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हम एक महिला सांसद के साथ जिस तरह से बर्ताव किया गया, उसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसकी कंप्लेंट हम पार्लमेंट के स्पीकर ओम बिड़ला से भी करेंगे। जमानत की शर्ते तोड़ने के मुद्दे पर रवि राणा ने कहा कि उन्होंने केस को लेकर मीडिया से कोई बात नहीं की है।

हमारे खिलाफ बदला निकाल रही है सरकार
रवि राणा ने आगे कहा कि मुंबई में मेरा एक ही फ्लैट है, संजय राउत, अनिल परब और उद्धव ठाकरे की तरह मेरे कई घर नहीं है। बीएमसी के लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं कि 15 साल पहले यह बिल्डिंग बनी है, उद्धव ठाकरे ऑनलाइन के जरिए ढाई साल से काम कर रहे है वो भी मेरा फ्लैट ऑनलाइन देख सकते है। रवि राणा ने कहा कि जिस तरह से संजय राउत और अनिल देशमुख जैसे नेताओं पर सेंट्रल एजेंसीज कार्रवाई कर रही हैं, इसी का बदला राज्य सरकार हम पर निकाल रही है। राज्य में भ्रष्टाचार और घोटाले के माध्यम से सरकार चल रही है।

उद्धव हमें सिद्धांतों का पाठ न पढ़ाएं: नवनीत राणा
इसके बाद मीडिया के सामने आईं सांसद नवनीत राणा ने कहा-'मेरे साथ बदसलूकी की गई, मैंने सिर्फ बदसलूकी पर बात की है, जनप्रतिनिधि से बुरा बर्ताव हुआ, लोकसभा स्पीकर से इसकी शिकायत करूंगी। सरकार ने मुझे जानबूझकर निशाना बनाया, न्याय मिलने तक दिल्ली में रहूंगी।' राणा ने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगी। जेल में अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर बात करूंगी। उद्धव ठाकरे हमें सिद्धांतो का पाठ ना पढ़ाएं।

हाथ में हनुमान चालीसा लेकर नवनीत राणा हॉस्पिटल से बाहर निकली थीं।
हाथ में हनुमान चालीसा लेकर नवनीत राणा हॉस्पिटल से बाहर निकली थीं।

सरकारी वकील ने जमानत रद्द करने की मांग उठाई
अब इसी को आधार बनाकर सरकारी वकील प्रदीप घरात ने आज सेशंस कोर्ट में एक याचिका दायर कर राणा दंपती की जमानत रद्द करने की मांग करेंगे। इस बीच नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात करने वाले हैं। नवनीत राणा पहले गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने वालीं थीं, लेकिन पश्चिम बंगाल के दौरे पर होने के कारण शाह की ओर से यह मीटिंग स्थगित कर दी गई है।

नवनीत राणा ने कहा-जारी रहेगी हनुमान चालीसा की लड़ाई
रविवार को अस्पताल से बाहर निकलते समय नवनीत राणा ने कहा था कि यह एक धार्मिक लड़ाई थी और यह जारी रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी थी। जेल से रिहा होने पर, उन्होंने सीने में दर्द और हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत के बाद लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।

कोर्ट की शर्त का किया उल्लंघन
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार ने नवनीत राणा के बयान पर कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस उसकी जांच करेगी और लीगल एडवाइजर से सलाह ली जाएगी। कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है और उन्हें दोबारा जेल में जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि, हैरत वाली बात है वो जवाबदार लोग हैं, कोर्ट ने बेल देते समय शर्त रखी है, लेकिन वो शर्त को भंग कर रहे हैं। उनके खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट होना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery