IPL-15 में आज दोपहर 3.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला होगा। दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगी। पंजाब अभी तक अपने 10 मैचों में से 5 जीत कर 10 अंकों के साथ आईपीएल की अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 10 में से 6 मैच जीत कर 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब ने अपने पिछले मैच में आईपीएम की नंबर वन टीम गुजरात टाइटंस को हराया था। पंजाब ने 8 विकेट से यह मैच जीता था। पूरी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था।
इससे पंजाब टीम में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स से अपना पिछला मैच हार गई थी। ऐसे में टीम पर जीत का दबाव होगा। पंजाब की टीम इसी दबाव का फायदा इस मैच में उठा सकती है। संजीव पठानिया चंडीगढ़ के सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
ऑलराउंडर्स को मौका देना होगा
पठानिया के मुताबिक, पंजाब को यह मैच जीतने के लिए संतुलित टीम लेकर खेलन पड़ेगा। ऑलराउंडर्स को ज्यादा मौका देना होगा, जो खराब हालातों से भी टीम को बाहर निकाल सकें। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
पंजाब की टीम के साथ दिक्कत रहती है कि कई बार इसके बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाजी में टीम कमाल नहीं दिखा पाती। वहीं गेंदबाजी शुरू में कमाल की हो तो बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। हालांकि अपने पिछले मैच समेत कुछेक मैचों में टीम वर्क देखा गया था।
कोच पठानिया ने कहा कि वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए बेहतर रही है। वहीं पिच पर बाउंस भी अच्छा होता है। इस बाउंस का अच्छा फायदा गेंदबाज ले सकते हैं। इस मैदान में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत थोड़ा ज्यादा है।
इनसे टीम को बड़ी उम्मीदें
कप्तान मयंक अग्रवाल समेत विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जॉनी बेयरस्ट्रा और ऑल रांउडर लियाम लिविंगस्टन को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं गेंदबाजी में लिंविगस्टन समेत ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अन्य गेंदबाजों को अपनी लाइल और लेंथ पर ध्यान देना होगा। पंजाब को गेंदबाजी के दौरान एक्स्ट्रा रन देने से बचना होगा।
आईपीएल में पंजाब के स्टार्स
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के इस सीजन में 369 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी उनसे कमाल दिखाने की उम्मीद है। वहीं कगिसो रबाडा इस टूर्नामेंट में 17 विकेट ले चुके हैं। इसकी बदौलत टीम को कई मैचों में जीत हासिल हुई है। लायम लिविंगस्टन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों से कमाल दिखाया है।
Comment Now