Thursday, 22nd May 2025

मुंबई में भीषण अग्निकांड:सांताक्रूज में LIC ऑफिस के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, कंप्यूटर रुम जलकर हुआ खाक

Sat, May 7, 2022 6:27 PM

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एलआईसी ऑफिस के टॉप फ्लोर में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग कंप्यूटर सेंटर में लगी है। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मौजूद हैं। सुबह का वक्त होने के कारण ऑफिस में सिक्योरिटी स्टाफ के अलावा कोई नहीं था। सभी को समय पर एलआईसी ऑफिस से बाहर निकाल लिया गया।

मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां लगातार आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं।
मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां लगातार आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक यह लेवल 2 की आग थी। 2 मंजिला इस इमारत के सेकंड फ्लोर पर लगी आग के बाद फायर फाइटिंग ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। इस अग्निकांड में कंप्यूटर रूम पूरी तरीके से तबाह हो गया है और उसमें रखे सारे डाक्यूमेंट्स भी जलकर खाक हो गए हैं। आग के पीछे शार्ट-सर्किट को वजह बताया जा रहा है।

आग पर काबू करने का काम अंतिम चरण में है।
आग पर काबू करने का काम अंतिम चरण में है।

एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आग बिजली के तारों, इंस्टालेशन, कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी के फर्नीचर तक ही सीमित है। सुबह का समय होने के कारण आग बुझाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है। इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery