Thursday, 22nd May 2025

एक्टर का रिएक्शन:सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिलेशन की खबरों पर जहीर इकबाल ने किया रिएक्ट, बोलें- मुझे इनकी परवाह नहीं

Sat, May 7, 2022 6:23 PM

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। जहीर का नाम सोनाक्षी के साथ जोड़े जाने पर अब एक्टर ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब मैं अफवाहों की परवाह नहीं करता हूं। इसके साथ ही जहीर ने कहा कि अफवाहें हमारी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।

इन खबरों से आपको खुशी मिलती है तो अच्छा है
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जहीर ने कहा, 'इन अफवाहों को अब इतना समय हो गया है कि मुझे अब इनकी परवाह भी नहीं है। मुझे लगता है कि ठीक है अगर आप सोचते हैं, तो आप सोचेंगे और सोचते रहिए मुझे को फर्क नहीं पड़ता। यह आपके लिए अच्छा है। मैं सोनाक्षी के साथ हूं और इस खबर से आपको खुशी मिलती है तो अच्छा है। लेकिन इनसे आपको परेशानी मिलती है तो इसके लिए मुझे खेद है। इसके बारे में आप सोचना बंद कर दें।

सलमान भाई ने मुझे समझाया था
जहीर ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'अफवाहे हमारी फिल्म इंडस्ट्री का एक हिस्सा है। मैं बॉलीवुड में आने के पहले से इस बात को बहुत अच्छे से जानता था। मुझे पता था कि हर एक्टर इन खबरों से गुजरते हैं, क्योंकि मेरे कुछ दोस्त हैं जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। सलमान भाई ने हमेशा मुझसे कहा है कि बहुत लोग ऐसी खबरें लिखेंगे, लेकिन तुम इस पर ज्यादा ध्यान मत दो। इसलिए मैं इन सब पर ध्यान नहीं देता।

सोनाक्षी और जहीर का करियर
जहीर इकबाल ने फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी। वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में आई फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरू की थी। वहीं वर्कफ्रंट की बात की जाए तो जहीर फिल्म डबल एक्सएल में दिखाई देंगें। वहीं सोनाक्षी हुमा कुरैशी के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में साथ नजर आएंगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery