फिल्म 'RRR' की टीम जोरों शोरों से मूवी के प्रमोशन में लगी हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। वीडियो में डायरेक्टर एसएस राजामौली, रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट शो के होस्ट सलमान खान संग खूब मस्ती करते नजर आए। साथ ही सलमान खान फिल्म के गाने 'नाचो नाचो' पर डांस करते हुए भी दिखे।
सलमान खान ने की RRR के स्टार्स के साथ मस्ती
वीडियो में सलमान खान, रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ 'नाचो नाचो' का हुकस्टेप सीखते हैं। उसके बाद वो आलिया से कहते हैं, "एक दिन जब मैं बड़ा होऊंगा, तो आलिया मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं इनके जैसा डांस करूंगा।" इस पर जूनियर एनटीआर कहते हैं, "एक दिन नहीं सर आज ही।" उसके बाद सलमान, आलिया को तेलुगू में एक डायलॉग बोलने को कहते हैं।
फिर डायरेक्टर राजामौली शो के होस्ट सलमान से कहते हैं कि मैं इस मोमेंट में आपको यहीं पर डायरेक्ट करना चाहता हूं। सलमान खान डायरेक्टर का ये ऑफर सुन खुश हो जाते हैं और तुरंत मान जाते हैं। ये एपिसोड इस वीकेंड पर टीवी पर टेलिकास्ट होगा।
7 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'RRR' 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन ऑलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है।
Comment Now