Thursday, 22nd May 2025

BJP की तर्ज पर UP में हाईटेक हो रही कांग्रेस:प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ‘आपका विधायक आपकी रिपोर्ट’ चलाएगी

Sun, Dec 26, 2021 7:34 AM

जनता के बीच में अपने काम को पहुंचाने और विपक्षियों पर निशाना साधने में सोशल मीडिया की भूमिका का महत्व BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने बहुत पहले ही समझ लिया था। इसके नतीजे पिछले तमाम चुनाव में देखने को भी मिले। अब कांग्रेस भी BJP की तरह अपनी सोशल मीडिया की भारी-भरकम टीम तैयार करने में जुटी हुई है।

प्रदेश से लेकर ग्राम सभा स्तर तक इस टीम को तैयार किया जा रहा है। हाल ही में जब प्रियंका गांधी लखनऊ आईं, तो उन्होंने सोशल मीडिया की टीम के साथ अलग बैठक की। यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग से जुड़े लोगों को आपका विधायक आपकी रिपोर्ट मुहिम को चलाने के लिए कहा है।

UP में 35 से 40 हजार लोगों की होगी टीम

यूपी कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के स्टेट चेयर पर्सन अभय पांडेय ने बताया अब तक 1100 लोगों की सक्रिय टीम तैयार हो चुकी है। जिसमें 35 से 40 हजार लोगों की टीम तैयार करने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के काम को तेजी दी जाएगी। कांग्रेस सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर शुभम शुक्ला ने बताया कि टीम के सदस्य क्षेत्र के विधायकों के काम के बारे में लोगों से जानकारी लेकर प्रदेश नेतृत्व को सौपेंगे। इसके साथ ही उनकी समस्याओं से भी शीर्ष नेताओं को अवगत कराएंगे।

BJP के झूठ को बेनकाब करेगी कांग्रेस

गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और यमुनापार के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया की टीम के सदस्यों को ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर पर लगाया गया है। जहां से वो लोगो का फीड बैक लेकर प्रदेश कांग्रेस को भेजेंगे। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि यूपी चुनाव में भाजपा के झूठ को बेनकाब करने में सोशल नेटवर्किंग की अहम भूमिका होगी जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery