Thursday, 22nd May 2025

CM के कार्यक्रम में बुलावा नहीं देने पर तंज:विधायक पटवारी बोले- मुख्यमंत्री जी, इंदौर में खंडवा रोड के दोबारा भूमि पूजन में आपका स्वागत

Sun, Dec 26, 2021 7:33 AM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को राऊ विधानसभा में खंडवा रोड पर नगर निगम के कामों का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पर तंज कसा। कहा है कि मुख्यमंत्री, खंडवा रोड चौड़ीकरण के दोबारा भूमि पूजन में आपका स्वागत है।

पटवारी ने कहा- राऊ विधानसभा एक परिवार है और परिवार में किसी भी प्रकार की सकारात्मक बात होती है तो जो भी करता है, उसको साधुवाद। मुझे प्रशासन आमंत्रित करता या आपके आने की विधिवत सूचना देता तो मैं आपके बीच आकर आपका स्वागत भी करता और राऊ विधानसभा में जो और भी जरूरतें हैं, वो भी अवगत कराता। चूंकि बिना बुलाए मैं आपके बीच आऊंगा तो इसका राजनीतिक क्षेत्र में अलग भाव बनता है, जो मैं कभी मेरी कार्य करने की शैली नहीं रही है।

पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, खंडवा रोड से आगे एक तालाब है- बिलावली डैम। यह बहुत प्राचीन व होल्कर इस्टेट के जमाने का है। वहां वॉटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज चालू की थी। आप पास ही में आ रहे हैं, तो इसे भी आप संज्ञान में लें तो आपकी मेहरबानी होगी। आप सरकार में हैं। साथ-साथ MR-3, पास ही से यह 2 km रोड है। यह अधूरा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उसे भी संज्ञान में लेंगे। वह रोड आने वाले समय में रीढ़ की हड्‌डी के रूप में निर्मित होगा, तो भी मैं आपको साधुवाद दूंगा।

…तो मैं आपका स्वागत करता
पटवारी ने कहा कि जहां तक प्रश्न है विकास के श्रेय का, पॉलिटिक्स का, मैं मानता हूं कि विकास सबसे बड़ा श्रेय है। अच्छे जनप्रतिनिधि के लिए और जनप्रतिनिधियों का एक परिवार होता है। …तो मैं आपको स्वागत भी करता हूं और साधुवाद भी देता हूं कि आपने दोबारा भूमिपूजन किया। पहले कई बार इसके हो चुके हैं। मैं नकारात्मक में नहीं जाना चाहता, काम होना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery