Thursday, 22nd May 2025

भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट:उपकप्तान केएल राहुल बोले- 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया; 5 वें बल्लेबाज पर आखिरी समय में किया जाएगा फैसला

Sun, Dec 26, 2021 7:30 AM

सेंचूरियन में रविवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अधिकांश टीमें पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही हैं, क्योंकि हर टीम चाहती है कि वह 20 विकेट ले। टेस्ट जीतने के लिए यह जरूरी भी है। हम भी निश्चित रूप से इस रणनीति पर चल रहे हैं और यह विदेशी धरती पर हमारे लिए मददगार भी है। मुझे लगता है कि 5 गेंदबाजों के साथ काम आसान हो जाता है। जब आपके पास अच्छे गेंदबाज हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।'

पांच बल्लेबाजों में तीन खिलाड़ी के बीच कॉम्पिटिशन
राहुल ने 5 बल्लेबाज को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अंजिक्य रहाणे , श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के बीच मुकाबला है। अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रहाणे हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं। पिछले 18-19 महीने को देखा जाए तो मेलबर्न में उनकी शानदार पारी रही। उनकी इस पारी से हमें टेस्ट मैच जीतने में मदद मिली। वहीं लॉर्ड्स में पुजारा के साथ दूसरी पारी में उनकी साझेदारी महत्वपूर्ण थी। उन्होंने 50 रन बनाए थे। इस टेस्ट को हम जीतने में सफल हुए थे। वह मध्यक्रम में हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं और वह बहुत मजबूत भी हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने मौके को भुनाया है। कानपुर टेस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और शतक लगाया। वहीं हनुमा विहारी ने भी टीम के लिए कई अहम पारी खेली हैं। ऐसे में किसी एक का चयन करना काफी मुश्किल होगा। इस पर आखिरी फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा।

साउथ अफ्रीका की पिच ऑस्ट्रेलिया से अलग
यहां की पिच में गति और उछाल दूसरे सभी जगहों से ज्यादा है। इसलिए हम यहां जल्दी आए और गहनता से अभ्यास कर रहे हैं। हमारे पास तैयारी के लिए पूरा हफ्ता था। साउथ अफ्रीका में शॉट्स के बारे में बात करने पर राहुल कहते हैं मैंने दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन मेरा अनुभव है कि पिच चुनौतीपूर्ण सकती है। यहां पिच स्पंजी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों की तुलना में यही मुख्य अंतर है।

सीरीज को चुनौती के रूप में ले रहे हैं
राहुल ने कहा कि हमारा ध्यान फिलहाल शुरुआती टेस्ट पर हे। यह एक बड़ी सीरीज है और हमने टीम के रूप में विदेशों में सीरीज को हमेशा चुनौती के रूप में लिया है। हमने इंग्लैंड और ऑस्ट्रलिया में सीरीज जीती है। हमारा मनोबल ऊंचा है। वहीं, हमने साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में हम जीतने के लिए उतरेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery