Thursday, 22nd May 2025

बिहार से लौटने वालों के लिए जरूरी खबर:हावड़ा, अमृतसर, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के चलेगी 16 स्पेशल ट्रेन

Thu, Nov 11, 2021 5:04 PM

जिस तरह से दीपावली और छठ पूजा से पहले दूसरे राज्यों में रह रहे लोग बिहार आये थे। उसी तरह से वो लोग अब छठ पूजा के खत्म होते ही वापस लौटेंगे भी। ऐसे में बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से हर रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पैसेंजर्स की काफी भीड़ होगी। छठ महापर्व के बाद भी रेलवे 16 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जो पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा, अमृतसर के लिए चलेगी। पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार के अनुसार ये 16 स्पेशल ट्रेन वर्तमान में चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अलावा है।

16 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट...

1. 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल 12 नवंबर को चलेगी। दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रुकते हुए 13 नवंबर को 2 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 10 और जनरल के 6 कोच लगेंगे।

2. 03695 राजगीर से 13 और 16 नवंबर को चलेगी। राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे चलकर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन सुबह 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 18 जनरल कोच लगेंगे।

3. 03696 आनंद विहार टर्मिनल से 14 और 17 नवंबर को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी।

4. 03679 राजगीर से 12, 15 और 18 नवंबर को चलेगी। राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनलपहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 3AC के 2, स्लीपर के 6 और जनरल के 12 कोच लगेंगे।

5. 03680 आनंद विहार टर्मिनल से 13, 16 और 19 नवंबर को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजे राजगीर पहुंचेगी।

6. 03764 रक्सौल से सियालदह के लिए 14 नवंबर को चलेगी। रक्सौल से यह ट्रेन 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.32 बजे घोड़ासाहन, 21.54 बजे बैरगनिया, 22.50 बजे सीतामढ़ी, 23.19 बजे जनकपुर रोड, 23.43 बजे कमतौल, अगली तिथि को 00.20 बजे दरभंगा, 01.40 बजे समस्तीपुर, 02.03 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी जं., 04.18 बजे किउल, 05.40 बजे झाझा, 06.26 बजे जसीडीह, 06.53 बजे मधुपुर पहुंचगी तथा यहां से यह गाड़ी अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 3AC के 07, स्लीपर के 05 तथा जनरल के 04 कोच लगेंगे।

7. 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 12, 16 एवं 20 नवंबर को किया जाएगा। बनमनखी से यह ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। बनमनखी और अमृतसर के बीच यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 18 कोच लगेंगे।

8. 05584 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13, 17 एवं 21 नवंबर को किया जाएगा। अमृतसर से यह ट्रेन 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी।

9. 08010 पटना-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 AC के एवं 3AC के 2-2, स्लीपर के 12 तथा जनरल के 03 कोच लगेंगे।

10. 08112 पटना-टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 15 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2AC एवं 3AC के 1-1, स्लीपर के 09 तथा जनरल के 09 कोच लगेंगे।

11. 03359 बरकाकाना-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 10 से 17 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। बरकाकाना से यह ट्रेन 03 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 10 कोच लगेंगे।

12. 03360 वाराणसी-बरकाकाना फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। वाराणसी से यह ट्रेन 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।

13. 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13 और 16 को किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 18 कोच लगेंगे।

14. 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14 एवं 17 नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

15. 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 13 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 15 और जनरल के 05 कोच लगेंगे।

16. 06044 दानापुर-एर्णाकुलम फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14 को किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 05 और जनरल के 16 कोच लगेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery