जौनपुर के श्रीकृष्ण नगर (बदलापुर) रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पटरी टूटने से एक मालगाड़ी की 21 बोगी पलट गईं। इसके चलते सुल्तानपुर-मुगलसराय रूट जाम हो गया है। रूट की ट्रेनों को जगह-जगह खड़ा कर दिया गया है। सूचना पर रेलवे कर्मचारी पटरी को खाली कराने में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 7:45 पर एक खाली मालगाड़ी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं। मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रासिंग को पार करने के बाद उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी कि अचानक जोरदार आवाज के साथ बोगी ट्रैक से उतर गईं। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। रेलवे के कर्मचारी मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुटे हैं।
अन्य बड़ी खबरें...
उन्नाव में साले ने जीजा को फावड़े से काट डाला
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के हसेवा गांव में बुधवार रात नशे में धुत एक साले ने फावड़े से काटकर जीजा की हत्या कर दी। वह ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आया था। बहन से अक्सर मारपीट के चलते उसका साला नाराज रहता था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों ने एक साथ बैठकर पी शराब
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी महेंद्र कुरील अपनी ससुराल हसेवा गांव में पत्नी निशा को लेने के लिए आया था। रात को बहनोई महेंद्र और साले करन कुरील ने घर में बैठकर एक साथ शराब पी। शराब का नशा चढ़ते ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। जिस पर साले करन ने फावड़े से महेंद्र पर कई वार कर किए। महेंद्र जान बचाने के लिए घर से बाहर निकला, लेकिन दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर महेश चंद्र मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने नशे में धुत हत्यारे साले करन को घर से गिरफ्तार कर लिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 2 की मौत
उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हुआ। कार का टायर बदलते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 की हालत गंभीर बनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह 3 बजे के आसपास का है। मृतक फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के रहने वाले थे। सभी बाराबंकी के देवा शरीफ जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Comment Now