इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान का चयन 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुआ। उनके अलावा शहर के ही वेंकटेश अय्यर भी टीम में चुने गए। दोनों खिलाड़ी दिल्ली में खेले गए मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे।
बुधवार को आवेश इंदौर लौटे और सबसे पहले अपने गुरुओं के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे। आवेश सबसे पहले एमपी क्रिकेट एकेडमी के पूर्व कोच अमय खुरासिया से मिलने पहुंचे और उसके बाद संजय जगदाले से आशीर्वाद लिया। आवेश ने कहा, हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टीम इंडिया की जर्सी पहने। वह उसके लिए काफी मेहनत करता है। मैंने भी उसके लिए काफी मेहनत की और अब मेरा सपना पूरा हो रहा है। यह केवल मेरा ही सपना नहीं था।
मेरे पापा भी क्रिकेट को पसंद करते हैं। इसलिए उन्होंने मुझे क्रिकेट को अपनाने को कहा। मैं भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं, यह मेरे पिता का भी सपना था, जो अब पूरा हो गया। घर लौटने पर विधायक महेंद्र हार्डिया सहित क्षेत्र के रहवासियों ने आवेश का सम्मान किया। आवेश 12 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रवाना होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यॉर्कर और बाउंसर का प्रयोग करूंगा
आवेश खान ने कहा, टीम में चयन का श्रेय मैं अमय खुरासिया सर को देता हूं। उन्होंने ही मेरा सिलेक्शन मध्यप्रदेश टीम में किया था। मेरी गेंदबाजी में काफी कमियां थीं, जिसमें उन्होंने ही सुधार करवाया था। अमय सर ने ही मेरी प्रतिभा को पहचाना था और मुझे कहा था कि मेरे अंदर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की काबिलियत है।
मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ IPL की तरह ही अपने प्रदर्शन को जारी रखूंगा। भारत में भले ही पिच तेज गेंदबाज के कम अनुकूल रहते हैं, लेकिन यॉर्कर और बाउंसर से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुझे सफलता मिलने की उम्मीद है।
Comment Now