सतना के मुकुंदपुर में स्थित विश्व की पहली वाइट टाइगर सफारी और जू कम रेस्क्यू सेंटर में जल्दी ही वन्य प्राणियों का कुनबा बढ़ने वाला है। जू प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। संभावना है कि इसी महीने के अंत तक यहां नए वन्य प्राणी आ जाएंगे, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी एवं जू कम रेस्क्यू सेंटर में वन्य प्राणियों की 8 नई प्रजातियां लाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टाइगर सफारी के डॉयरेक्टर संजय रायखेड़े के अनुसार इंदौर से घड़ियाल का जोड़ा तथा नर- मादा भेड़िया के दो जोड़े मांगे गए हैं। दिल्ली के चिड़ियाघर से भी घड़ियाल का एक जोड़ा लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा गोवा के चिड़ियाघर से नर - मादा गौर, मुरैना से कछुआ, रांची से जंगली बिल्ली का जोड़ा मांगा गया है। मुकुंदपुर जू प्रबंधन लार्ज इंडियन सीवेट, स्माल इंडियन सीवेट तथा मरुस्थली बिल्ली की भी मांग कर रहा है।
डायरेक्टर रायखेड़े के अनुसार इन वन्य प्राणियों की डिमांड भेजने के साथ ही यहां उन्हें रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बाड़े बना लिए गए हैं। सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमति मिलते ही वन्य प्राणियों की आमद शुरू हो जाएगी। संभावना है कि नवंबर के अंत तक टाइगर सफारी में इन वन्य प्राणियों के आने से कुनबा बढ़ जाएगा।
Comment Now