Thursday, 22nd May 2025

कमजोर हो रहा फेसबुक:खुद कंपनी ने माना- युवाओं के बीच लोकप्रियता में आ रही कमी; कंपनी के लीक हुए दस्तावेज से हुआ बड़ा खुलासा

Tue, Oct 5, 2021 1:48 PM

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को बहुत ताकतवर समझा जाता रहा है। लेकिन हाल में लीक हुई कंपनी की ही आंतरिक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी को भले ही अभी वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़ रहा हो पर उसकी लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है। अमेरिकी युवाओं में फेसबुक के प्रति रुझान में भारी कमी आई है।

कंपनी की साख में कमी आ रही है। कोरोना काल के दौरान वैक्सीन को लेकर गलत जानकारियों के कारण फेसबुक की काफी किरकिरी हुई। अब फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम पर बॉडी इमेज मुद्दा उसे अभिभावकों में भी परेशानी का कारण बन रहा है।

सरकारों की नाराजगी से भी परेशान फेसबुक
दुनिया भर के कई देशों में फेसबुक को सरकारों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका में फेसबुक के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। कंपनी में ऊंचे पदों पर रहे कई अधिकारी भी अब खुले तौर पर अपनी बात कहने लगे हैं। अमेरिकी सीनेट की हाल में हुई सुनवाई के दौरान फेसबुक के ग्लोबल सिक्योरिटी प्रमुख एंटीगोन डेविस की सांसदों ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर जमकर खिंचाई की।

फेसबुक की ओर से अपनी छवि में सुधार के भी बहुत ज्यादा प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। कई लोग मानते हैं कि फेसबुक बड़ी उम्र के लोगों के लिए बनाया गया ऐप है। इसका बड़ा कारण टिकटॉक जैसे ऐप हैं, जो युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं।

फेसबुक ने सेफ्टी को दरकिनार कर मुनाफे को चुना
अब तक शॉन के नाम से पर्दे के पीछे रहीं व्हिसलब्लोअर फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर रह चुकीं फ्रांसिस हाउगन ने अपनी पहचान उजागर कर दी है। उन्होंने कहा, फेसबुक ने बार-बार लोगों की निजता और सुरक्षा को दरकिनार अपने मुनाफे को चुना है। फ्रांसिस ने कहा, ये जानते हुए कि इंस्टाग्राम ऐप किशोरवय के बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है, फेसबुक ने इसे अपने स्तर नहीं रोका।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery