अफगानिस्तान में हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका के जाने के बाद देश में तालिबान का शासन है, लेकिन इसके बाद भी आतंकी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। रविवार को काबुल की ईदगाह मस्जिद के नजदीक जोरदार धमाका हुआ, इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
धमाके की घटना को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कंफर्म किया है। मस्जिद के पास ही मुजाहिद की मां के निधन पर दुआ की जानी थी। आतंकियों ने इस प्रार्थना सभा को ही निशाना बनाया है। कुछ दिनों पहले ही मुजाहिद की मां का निधन हुआ है। इस हमले को अंजाम देने का शक इस्लामिक स्टेट (खुरासान) पर जताई जा रही है।
मस्जिद के पास दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने AFP को बताया कि वह धमाके के बाद फायरिंग भी हुई थी। घटना से कुछ देर पहले तालिबान के लड़ाकों ने सड़क जाम कर दी थी। घायलों को शहर-ए-नव इलाके के इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया है कि 4 मरीजों को इलाज के लिए लाया गया था।
Comment Now