इंदौर में रविवार को जिले में जो पॉजिटिव पाए गए, स्वास्थ्य विभाग ने उनकी हिस्ट्री निकाल ली है। इनमें से 6 पॉजिटिव महू सैन्य परिवार से जुड़े लोग हैं, जिनमें एक बच्चा भी है। ऐसे ही तीन पॉजिटिव खंडवा के रहने वाले हैं, जिन्हें एमआरटीबी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। ये सभी ए सिम्टोमैटिक लक्षण वाले हैं तथा इनकी हालत अच्छी है।
इसके पूर्व 15 दिन पहले महू में 42 सैन्य अफसर पॉजिटिव पाए गए थे। ये अफसर ट्रेनिंग के लिए जयपुर, गोवा व अन्य राज्यों में गए थे वहां से संक्रमित हुए थे। इसके बाद आर्मी वार कॉलेज का एक यूनिट सील कर दिया था क्योंकि 42 में से सबसे ज्यादा यहीं पॉजिटिव पाए गए थे और संक्रमितों का यहां ज्यादा मूवमेंट रहा था। इनमें से अधिकांश अभी मिलेट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट हैं जिनको एक-दो दिन में डिस्चार्ज किया जाना है।
इस बीच रविवार को 9 पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता इसलिए बढ़ गई कि आने वाले दिनों में त्यौहार हैं। इधर, इन सभी 9 पॉजिटिव की जानकारी निकाली गई तो राहत की बात यह कि इंदौर का एक भी पॉजिटिव नहीं है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि इनमें से 6 महू कैंट एरिया में सैन्य परिवार के हैं जिनमें एक बच्चा है। ऐसे ही तीन खण्डवा के रहने वाले हैं। इन सभी को वैक्सीन लग चुकी है इसके चलते ठीक हैं। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। इसके साथ ही जिन लोगों के पहले डोज के बाद की ड्यू तारीख निकल गई वे पहले आकर दूसरा डोज जरूर लगाएं। उधर, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों को पहले समझाइश दी जाएगी। इसके बाद सख्ती की जाएगी।
गरबों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं
इधर, 7 अक्टूबर से नवरात्रि त्यौहार शुरू हो रहा है जो इस बार आठ दिनी होगा। मामले में अभी गरबों को लेकर राज्य शासन या जिला प्रशासन ने अभी कोई नई गाइड लाइन जारी नहीं की है। एडीएम पवन जैन ने बताया कि अभी सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का पूर्ववत आदेश लागू है। इसके तहत केवल मूर्तियों की स्थापना की जा सकेगी। कुछ स्थानों पर गरबों की प्रेक्टिस की सूचना मिली हैं, जिसे लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
Comment Now