Thursday, 22nd May 2025

बीते दिनों की गिरावट के बाद आज महंगे हुए सोना-चांदी, 1 साल में फिर 54 हजार तक जा सकता है सोना

Thu, Sep 16, 2021 1:00 AM

बीते दिनों की गिरावट के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 365 रुपए महंगा होकर 47,382 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो ये 207 रुपए महंगी होकर 63,013 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 47,382
23 47,192
22 43,402
18 35,537

वायदा बाजार में सोना-चांदी कमजोर हुए
वायदा बाजार में आज सोना-चांदी कमजोर हुए हैं। दोपहर 1 बजे MCX पर सोना 127 रुपए की गिरावट के साथ 47,133 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 235 रुपए की गिरावट के साथ 63,350 रुपए पर कारोबार कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिर 1,800 डॉलर के ऊपर आया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी चमक बढ़ी है। सोना एक बार फिर 1,801 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो ये 24 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रही है।

फिर 54 हजार तक पहुंच सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब सोने की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा दुनिया में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, 1 साल में सोने के दाम फिर 54 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery