गणेश उत्सव हर साल अगस्त या सितंबर में आता है। इस बार ये 19 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान गणेशजी की विशेष पूजा करने से संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती है। लेकिन पूजा के बाद आरती न हो तो पूजा का फल आधा ही रह जाता है। भगवान गणेश की आरती करने से दाम्पत्य जीवन में सुख और सौभाग्य आता है और घर में समृद्धि बढ़ती है। आरती करने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं। वहीं, आरती में शामिल होने वालों पर भी भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है।
पद्मपुराण में कहा गया है कि कुंकुम, अगर, कपूर, घी और चन्दन से सात या पांच रुई की बत्तियां बनाएं। इनके साथ शंख, घण्टा या बाजे बजाते हुए आरती करने से समृद्धि बढ़ती है और मनोकामनाएं पूरी होती होती है। गणपति उत्सव के अलावा भी हर महीने की चतुर्थी को भी गणेश जी की पूजा करने की परंपरा है। क्योंकि श्रीगणेश इस तिथि के स्वामी है। इनकी पूजा करने से इन विशेष तिथियों और त्योहार के अलावा हर बुधवार को गणेश जी की पूजा और आरती करनी चाहिए। ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
Comment Now