कोरोना की तीसरी लहर अगस्त अंत तक आने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच अभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के वार्ड की तैयारी अधूरी है। जेपी अस्पताल में अभी फाॅल सीलिंग और वायरिंग का काम चल रहा है। हमीदिया में एक महीने बाद भी नए भवन की बिल्डिंग में बिजली का लोड बढ़ाने का काम भी नहीं हो पा रहा। हालांकि जिम्मेदार 15 अगस्त तक तैयारी पूरी होने का दावा कर रहे है।
कोरोना की दूसरी लहर झेलने के बाद अब अगस्त अंत तक तीसरी लहर की आशंका है। इसमें बच्चों को ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। इसके लिए सरकार अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड बढ़ा रही है। जयप्रकाश जिला अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू तैयार किया जा रहा है। इसमें अभी फाल्स सीलिंग और बिजली वायरिंग का काम चल रहा है। वहीं, एमपी नेशनल हेल्थ मिशन से 4 वेंटिलेटर, बेड साइट मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ईसीजी मशीन की डिमांड भेजी गई है।
इसके अलावा, एनएचएम से 6 डॉक्टर, 20 स्टाफ नर्स, 6 लैब टेक्निशियन, 10-10 वार्ड ब्वाॅय, सफाई कामगार, सुरक्षा गार्ड की मांग की गई है। जिम्मेदारों का कहना है, 15 अगस्त तक वार्ड का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि उपकरण और स्टाफ को लेकर अभी एनएचएम से अस्पताल को जवाब नहीं मिला है। जानकारों का कहना है, वर्तमान स्थिति को देखते हुए सितंबर से पहले वार्ड तैयार होने की संभावना कम लग रही है।
हमीदिया अस्पताल में 80 बेड का वार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें 30 बेड का आईसीयू और 50 ऑक्सीजन बेड डी ब्लॉक में तैयार किए जा रहे हैं। यहां भी अभी बिजली का लोड बढ़ाने के लिए लालघाटी के फीडर से कनेक्शन ही नहीं हो पा रहा। अस्पताल में भी उपकरण खरीदी की प्रक्रिया ही चल रही है।
जयप्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया, 90 % काम पूरा हो गया है। 15 अगस्त तक वार्ड तैयार हो जाएगा। हमने उपकरण और अस्पताल के लिए एनएचएम को लिखा है।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे ने बताया, बिजली के लोड बढ़ाने के लिए कनेक्शन जोड़ने की कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद वार्ड की फिनिशिंग होने के बाद बच्चों का वार्ड तैयार हो जाएगा। अभी वार्ड में 45 बेड लगा दिए गए हैं।
Comment Now