Thursday, 22nd May 2025

पिस्तौल बेचने के लिए चौराहा पर खड़ी थी सेल्सगर्ल, पुलिस ने खरीदार बनकर पकड़ा

Thu, Aug 5, 2021 2:02 PM

खजराना थाना पुलिस ने बुधवार को 23 वर्षीय निकिता पंवार को गिरफ्तार किया है। वह पिस्तौल बेचने के लिए यहां आई थी। निकिता एक मॉल में सेल्सगर्ल की नौकरी करती थी। पूछताछ में उनसे पुलिस को बताया कि वह जीजा कुंभकार के साथ मिलकर हथियार की खरीद फरोख्त करने में लगी थी। पुलिस कुंभकार की तलाश में जुटी है।

खजराना थाना टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक फीनिक्स टाउनशिप निवासी निकिता दीपक पंवार जिंस पहनकर वहां पर खड़ी थी। उसने जिंस में पिस्तौल छुपाकर रखी थी। कुंभकार ने निकिता से कहा था कि पुलिस लड़कियों को रोकती नहीं है और उनकी तलाशी नहीं लेती। वह खुद दूसरी गाड़ी से पीछे-पीछे आ जाएगा। निकिता कुंभकार के इशारे पर क्षेत्र में पहुंच गई, लेकिन कुंभकार के पहुंचने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीआइ के मुताबिक आरोपित कुंभकार की तलाश की जा रही है।

विजय नगर थाना पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित राहगिरों से मोबाइल लूटते थे। पुलिस ने चार बाइक और छह मोबाइल जब्त की है। आरोपितों ने बाइक चुराना भी स्वीकारा है। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक आरोपित निलेश पुत्र बालाराम ठाकुर निवासी बापूगांधी नगर, मनीष पुत्र रघुवीर बिजौरे निवासी बापूगांधीनगर, संदीप पुत्र मुन्नालाल वर्मा निवासी बापूगांधीनगर, अमन पुत्र गजानन निवासी बापूगांधीनगर, बिट्टू उर्फ लक्ष्मीकांत पुत्र रामेश्वर नवेरिया निवासी बापूगांधीनगर और महेश पुत्र सुरेश शर्मा निवासी बापूगांधीनगर है। आरोपितों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है और पैरोल और जमानत पर बाहर आए थे। जेल जाने के पूर्व आरोपित लूट करने लगे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery