Thursday, 22nd May 2025

जेसीबी नहीं मिली तो पुलिस अधिकारी ने तोड़ दिया अवैध ढाबा, देखिये वीडियो

Sat, Jul 31, 2021 2:09 PM

मंदसौर जिले में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत के बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप चरम पर है। कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा पर हमलावर है। पुलिस प्रशासन लगातार अवैध ढाबों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। मंदसौर जिले में जहरीली शराब कांड के बाद अवैध रूप से बने ढाबे तोड़े जा रहे हैं। इसमे नाहरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर विकास गहलोत का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

यह भी पढ़े

जेसीबी नहीं मिलने पर सब इंस्पेक्टर विकास गेहलोत खुद ही। डंडा लेकर ढाबा तोड़ने लगे। जब इससे बात नहीं बनी तो अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से ढाबे के पाइप को ही खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नायब तहसीलदार वैभव जैन, थाना प्रभारी गीरिश जेजुलकर भी ढाबे के पाइप तोड़ने में उनकी मदद कर रहे है।

जेसीबी नहीं तो खुद ने ही गिरा दिया

वीडियो में पुलिसकर्मी ढाबे को तहस-नहस करते नजर आ रहे हैं। पीछे से एक आवाज आ रही है कि जेसीबी नहीं मिली तो सब इंस्पेक्टर खुद ही तोड़ने भीड़ गए।

पुलिस का जोशीला अंदाज

फेसबुक व व्हाट्स एप पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी की तारीफ भी हो रही है। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि अब जाकर पुलिस की नींद खुली। एक यूजर ने कमेंट किया कि पूरे जोश में मप्र पुलिस। कुछ कह रहे हैं कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज इतने लोगों की जान नहीं जाती।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery