Thursday, 22nd May 2025

मशहूर रैप सिंगर बादशाह का नया सॉन्ग "बावला" रिलीज़, डांस फ्लोर पर धमाल मचाएगा ये गाना

Thu, Jul 29, 2021 2:59 PM

'पानी पानी' की शानदार सफलता के बाद जाने-माने रैपर बादशाह एक ऐसा गाना लेकर आ रहे हैं, जो डांस फ्लोर पर धमाल मचा देगा। बादशाह के बाकी गानों की तरह यह गाना भी रिल्स, कवर्स और लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। भारत के इस मशहूर सिंगर ने इस बार "बावला"पेश किया है, जो एक फुट-टैपिंग गीत है। इसमें भूली हुई क्षेत्रीय आवाजें शामिल हैं और इसे बेहद समृद्ध हरियाणवी लोकधुन में खूबसूरत तरीके से पेश किया गया है।

यूट्यूब परफॉर्मेंस एनालिटिक्स के अनुसार बादशाह 2021 में दुनिया के नंबर 1 सॉन्ग राइटर के रूप में नवाजे गए हैं। कमाल है और टॉप टकर जैसे चार्टबस्टर के बाद बादशाह और उचाना अमित की जोड़ी तीसरी बार एक साथ आई है। इस जोड़ी द्वारा क्रिएट किए गए इस गाने को बादशाह ने लिखा है और इस गाने का म्यूजिक आदित्य देव और बादशाह ने मिलकर दिया है। इस डांस से भरपूर गाने के म्यूज़िक वीडियो में समरीन कौर नज़र आयेंगी।

बादशाह का मानना है कि इस गाने के जरिए मैं श्रोताओं के समक्ष एक ऐसा गाना पेश करना चाहता था, जिसकी नींंव हमारी परंपराओं से जुड़ी है। मुझे बेहद खुशी होती है जब लोग मेरी रचनाओं के साथ प्रेरणादायक रील्स और कवर्स बनाते हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यह मैं जो करता हूं, मैं उसमें सक्षम हूं। मुझे उम्मीद है कि "बावला" श्रोताओं के लिए एक शानदार डांस नंबर होगा।”

बादशाह ने गेंदा फूल, गरमी, अख लड़ जावे, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, डीजे वाले बाबू, आओ कभी हवेली पे, तरीफां, कर गई चुल, कमाल है, टॉप टकर, पानी पानी जैसे कई रिकॉर्ड तोड़ चार्टबस्टर्स दिए हैं हैं।अब उनका ये नया गाना "बावला" सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery