इंदौर। भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर ढाई महीने पहले रवाना हुए शहर के तेज गेंदबाज आवेश खान ने सोचा नहीं था कि परदेस में हालात कुछ ऐसे बनेंगे कि अंग्रेज टीम उन्हें अपना लेगी। अभ्यास मैच में आवेश को भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम ने अंतिम एकादश में शामिल किया। मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था। आवेश मैदान पर चोटिल हो गए और नतीजतन दौरा बीच में छोड़कर उन्हें इंदौर लौटना पड़ा। आवेश ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मुझे घर लौटने की खुशी नहीं है।
ढाई महीने घर से दूर रहने के बाद बुधवार को इंदौर पहुंचे आवेश ने कहा- जब भी दौरा खत्म होता था तो घर वापसी का उत्साह रहता था। मगर इस बार कुछ अधूरा लग रहा है। मेरे पास अच्छा मौका था, लेकिन चोट के कारण अवसर हाथ से निकल गया। उन्होंने कहा- मुझे शाम करीब छह बजे बताया गया कि अभ्यास मैच में इंग्लैंड बोर्ड एकादश से खेलना है। मैं भले ही इंग्लिश टीम से खेल रहा था, लेकिन सिर्फ मैदान पर उनके साथ होता था। बाद में भारतीय ड्रेसिंग रूम में ही रहता था। इंग्लिश खिलाड़ियों से कम ही बात होती थी। उन्होंने मैदान में मुझे अपने अंदाज में गेंदबाजी की छूट दी थी।
आवेश भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाई शामिल थे। कोरोना के कारण बायोबबल बनाया गया था। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता तो आवेश को मौका मिलता। उन्होंने कहा- भारतीय प्रबंधन द्वारा मुझसे कहा गया था कि तैयार रहना, कभी भी मौका मिल सकता है। अभ्यास मैच में अच्छे प्रदर्शन से मुझे अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला था, लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।
उन्होंने कहा- अभ्यास मैच में सिर्फ 10 ओवर ही फेंक सका। भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी का शाट सीधे मेरे बायें हाथ के अंगूठे में लगा। जिससे तीन फ्रेक्चर हो गए। इसे ठीक होने में करीब एक महीना लगेगा। आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश (आठ मैच, 14 विकेट) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा- मैं अपनी फ्रेंचाइजी से संपर्क में हूं। उम्मीद है आइपीएल तक फिट हो जाऊंगा। जल्द फिटनेस पर काम शुरू करूंगा।
Comment Now