Thursday, 22nd May 2025

इनाम मिली नहीं ठग और गए:4999 रुपए की इनाम के लिए लिंक खोली, खाते से निकल गए 12 हजार

Thu, Jul 29, 2021 2:42 PM

ग्वालियर में एक युवक ने इनाम के लालच में 12 हजार रुपए और गंवा दिए। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। युवक के पास एक कॉल आया थ। फोन-पे वॉलेट का उपयोग करने पर 4999 रुपए की इनाम का झांसा देकर एक लिंक भेजी थी। युवक के लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल अपने आप ऑपरेट होने लगा। इसके बाद उन्होंने तत्काल मोबाइल बंद किया। जब खोला तो 12 हजार रुपए निकल चुके थे। तत्काल वह साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की है।

शहर की समाधिया कॉलोनी में रहने वाले अनिल प्रजापति पुत्र विजय प्रजापति प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। बुधवार सुबह जब वह ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को फोन-पे वॉलेट कंपनी का ऑफिसर बताते हुए अनिल से कहा कि वह कंपनी के वॉलेट का अच्छा उपयोग कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर उन्होंने कंपनी की ओर से 4999 रुपए का इनाम जीता है। इनाम की राशि को अपने खाते में एड करने के एक लिंक भेजी जा रही है। उस पर क्लिक कर क़ुछ डिटेल भर दीजिए।

लिंक ओपन करते ही हो गई ठगी

  • मोबाइल पर आई लिंक को ओपन करते ही अनिल का मोबाइल अपने आप ऑपरेट होने लगा। उसे कुछ समझ नहीं आया। जब तक उसने मोबाइल को बंद कर फिर से ऑन किया उसके खाते से 12 हजार रुपए कट गए। रुपए कटते ही उसने वापस उसी नंबर पर कॉल किया जिस नंबर से फोन आया था, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। ठगी का अहसास होते ही अनिल ने तत्काल मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery