ग्वालियर में एक युवक ने इनाम के लालच में 12 हजार रुपए और गंवा दिए। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। युवक के पास एक कॉल आया थ। फोन-पे वॉलेट का उपयोग करने पर 4999 रुपए की इनाम का झांसा देकर एक लिंक भेजी थी। युवक के लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल अपने आप ऑपरेट होने लगा। इसके बाद उन्होंने तत्काल मोबाइल बंद किया। जब खोला तो 12 हजार रुपए निकल चुके थे। तत्काल वह साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की है।
शहर की समाधिया कॉलोनी में रहने वाले अनिल प्रजापति पुत्र विजय प्रजापति प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। बुधवार सुबह जब वह ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को फोन-पे वॉलेट कंपनी का ऑफिसर बताते हुए अनिल से कहा कि वह कंपनी के वॉलेट का अच्छा उपयोग कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर उन्होंने कंपनी की ओर से 4999 रुपए का इनाम जीता है। इनाम की राशि को अपने खाते में एड करने के एक लिंक भेजी जा रही है। उस पर क्लिक कर क़ुछ डिटेल भर दीजिए।
लिंक ओपन करते ही हो गई ठगी
Comment Now