MP Board 12th Exam Result 2021: भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) यानि एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन ही घोषित करेगा। इस बार प्रावीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी।
जानकारी के अनसार कक्षा 12वीं की अंकसूची में कक्षा 10 वीं के पांच मुख्य विषयों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। 10वीं के सभी विषयों से 12वीं के विषयों की मैपिंग कर रिजल्ट बनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेण्डरी (12वीं) परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक बधिर) श्रेणी के परीक्षा परिणाम विद्यार्थी और अभिभावक के लिए विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करायी है।
Comment Now