नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो विदेश मंत्रालय (MEA) देश भर में विभिन्न पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट सेवा चलाता है। पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम ने पिछले छह सालों में पासपोर्ट सेवाओं में बड़े डिजिटल बदलाव की शुरुआत की है। देश में भारतीय डाक की ओर से विभिन्न डाकघरों में पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट आवेदन की सुविधा शुरू करने से अब पासपोर्ट आवेदन करना ज्यादा आसान हो गया है। आवेदक नजदीक के डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर या CSC काउंटर पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट ने ट्वीट के जरिये नई सुविधा के बारे में बताया है। ट्वीट में कहा गया है कि अब अपने नजदीकी डाकघर CSC काउंटर पर पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन करना आसान है। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीक के डाकघर जा सकते हैं।
भारत में पासपोर्ट किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है, क्योंकि यह पहचान प्रमाण के अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है।
जानिए कौन से कागजात होते हैं जरूरी
विदेश मंत्रालय ने अब सभी पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसलिए, अगर आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Comment Now