Thursday, 22nd May 2025

सावन माह के ये चार दिन होते हैं बेहद खास, जानें कब हो रही शुरुआत और इसका समापन

Sun, Jul 25, 2021 12:51 AM

हिन्दू पंचांग के अनुसार कल से यानी 25 जुलाई 2021 दिन रविवार से सावन का महीना दस्तक देने जा रहा है। यह माह शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है, इस पूरे महीने भक्त शिव की आराधना और उनकी भक्ति में लीन रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है इसलिए अगर इस महीने पूरे विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाए तो शिव शंकर जल्द ही प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यह महीना श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है।

हर साल श्रावण मास जुलाई-अगस्त माह के बीच में पड़ता है। शिव भक्तों के लिए इस माह में पड़ने वाले सोमवार बहुत खास होते हैं क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और सावन मास में पड़ने वाला हर सोमवार अपने आप में एक खास विशेषता रखता है। लोग इस दौरान उपवास रखते हैं एवं भगवान शिव के साथ-साथ जीवन में समृध्दि पाने के लिए माता पार्वती जी की भी पूजा अर्चना करते हैं। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं उनकी पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। हालांकि इस बार कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह यात्रा रद्द कर दी गई है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा के तुरंत बाद सावन के महीने की शुरूआत होती है और इस वर्ष आषाण की पूर्णिमा आज के दिन यानी 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार को पड़ रही है। इसके ठीक एक दिन बाद यानी कल 25 जुलाई 2021 दिन रविवार से सावन मास की शुरूआत हो रही है, जो अगले माह 22 अगस्त 2021 दिन रविवार तक रहेगा। इसलिए 26 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार होगा और इसका अंतिम सोमवार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। चलिए श्रावण मास में पड़ने वाले चारों सोमवार की तिथियों के बारे में जानते हैं, जिस दिन उपवास रख रखकर आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं।

 

  1. पहला सावन सोमवार - 26 जुलाई 2021
  2. दूसरा सावन सोमवार - 2 अगस्त 2021
  3. तीसरा सावन सोमवार - 9 अगस्त 2021
  4. चौथा सावन सोमवार-16 अगस्त 2021

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery