हिन्दू पंचांग के अनुसार कल से यानी 25 जुलाई 2021 दिन रविवार से सावन का महीना दस्तक देने जा रहा है। यह माह शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है, इस पूरे महीने भक्त शिव की आराधना और उनकी भक्ति में लीन रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है इसलिए अगर इस महीने पूरे विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाए तो शिव शंकर जल्द ही प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यह महीना श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है।
हर साल श्रावण मास जुलाई-अगस्त माह के बीच में पड़ता है। शिव भक्तों के लिए इस माह में पड़ने वाले सोमवार बहुत खास होते हैं क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और सावन मास में पड़ने वाला हर सोमवार अपने आप में एक खास विशेषता रखता है। लोग इस दौरान उपवास रखते हैं एवं भगवान शिव के साथ-साथ जीवन में समृध्दि पाने के लिए माता पार्वती जी की भी पूजा अर्चना करते हैं। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं उनकी पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। हालांकि इस बार कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह यात्रा रद्द कर दी गई है।
Comment Now