Thursday, 22nd May 2025

सूरजपुर के धरसेड़ी में साइकिल सहित बहा व्यक्ति, ऐसे बचाई जान

Sun, Jul 25, 2021 12:44 AM

ओड़गी, अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत धरसेड़ी में मूसलाधार बारिश होने के कारण छोटे-मोटे नाले उफान पर आ गए। घटना सुबह तड़के की है जब एक व्यक्ति अपने साइकिल से घर को जा रहा था तभी धरसेडी कन्या हाई स्कूल के समीप रपटा पुल में पानी ऊपर से बह रहा था। व्यक्ति साइकिल सहित तेज पानी के बहाव में बह गया। उसी रास्ते से गुजर रहे कर्मचारी रमेश सारथी के द्वारा आनन फानन में रस्सी फेंक कर व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला गया। विदित हो कि हाई स्कूल के समीप रपटा पुल कम ऊंचाई का है जिससे बरसात के आए दिनों में पानी पुल के ऊपर से बहता है। जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गई थी परंतु कोई सुधार नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा वहां की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कुछ दिनों में स्कूल भी खुल सकते हैं जिससे बरसात के दिनों में बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery