Thursday, 22nd May 2025

अभिनव बिंद्रा ने मीराबाई चानू को लिखा पत्र, कहा- आप आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा

Sun, Jul 25, 2021 12:43 AM

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में भारत को रजत पदक दिलाया है। 49 किलो कैटेगरी में मीराबाई चीन की वेटलिफ्टर झिहुई के बाद दूसरे स्थान पर रही हैं। इसके बाद ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने एक पत्र लिखकर उन्हें बधाई दी है। अभिनव भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले रियो ओलंपिक में मीराबाई चानू भारत को पदक नहीं दिला पाई थीं।

अभिनव बिंद्रा ने मीराबाई को लिखा पत्र ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा "टोक्यो 2020 में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मीराबाई चानू को बहुत-बहुत बधाई। प्रेरक प्रदर्शन जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा और पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। शानदार"

अभिनव बिंद्रा ने अपने पत्र में मीराबाई चानू को बधाई देते हुए लिखा "टोक्यो ओलंपिक 2020 में आपका शानदार प्रदर्शन निश्चित रूप से ओलंपिक खेलों में किसी भारतीय खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में याद रखा जाएगा और यह आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा के रूप में काम करेगा। खेलों में हमारे देश की 100 वर्षों की भागीदारी में कुछेक विशेष खिलाड़ी ही पोडियम पर खड़े होने के रोमांच का अनुभव कर पायें हैं। यह वर्षों की कड़ी मेहनत और एकाग्र दृढ़ संकल्प का ही पुरस्कार है। देश को गौरवान्वित करने के लिये आपने जो बलिदान किये हैं, वो इस अविश्वसनीय उपलब्धि को और भी मीठा बना देंगे।"

परिवार और सपोर्ट स्टाफ को दी बधाई

 

अभिनव बिंद्रा ने मीराबाई के परिवार उनके दोस्तों और सपोर्ट स्टाफ को भी बधाई दी है। उन्होंने लिखा "दुनिया में सबसे बेहतरीन बनने की यात्रा शायद ही कभी अकेले पूरा होता हो। मुझे यकीन है कि आपको पदक जीतने से ज्यादा वो पल याद रहेंगे, जो आपने अपने दोस्तों और बाकी खिलाड़ियों के साथ बिताए होंगे। खेल की यही खासियत है। यह हमें एक दूसरे के करीब लाता है और हमें साथ रहने की एक खास इच्छा के साथ छोड़ जाता है। यह हमेशा नए हीरो और नई कहानियां सामने लेकर आता है और एक अच्छे हीलर की तरह काम करता है। महामारी के इस कठिन दौर में जब जिंदगी अचानक से रूक गयी है और जिंदा रहना भी मुश्किल काम बन गया है, आपकी तरह की जीत खुशी की छोटी सी याद का काम करेगी।"

मेडल आपकी सफलता का पैमाना नहीं

 

बिंद्रा ने लिखा "मेडल यह तय नहीं करते कि आप कितने खुश हैं या एक इंसान के रूप में आप क्या हैं। करोड़ों लोगों उम्मीदों पर खरा उतरना आपको लंबे समय तक उत्साहित करेगा। आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं और मुझे उम्मीद हैं कि आप अपने ओलंपिक मेडलिस्ट होने के स्टेटस का सही इस्तेमाल कर देश में ओलंपिक के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने का काम करेंगी। आपको भविष्य के लिए और मुझे उम्मीद है कि आप उसी भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगी, जिसके दम पर आपने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीता है।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery