Thursday, 22nd May 2025

गुरु पूर्णिमा महोत्सव:कोरोना के चलते मठ-मंदिरों में पाबंदी; खंडवा के दादा दरबार, छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर, गुना में टेकरी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, होशंगाबाद में पंचकुंडी महायज्ञ

Sun, Jul 25, 2021 12:33 AM

गुरु पूर्णिमा पर मठ-मंदिरों में कोरोना के चलते स्थानीय प्रशासन ने पाबंदियां बढ़ा दीं, तो वहीं प्रसाद वितरण व भंडारों पर भी राेक रही। खंडवा में दादाजी धूनीवाले मंदिर में हर तरह के आयोजन निरस्त कर दिए गए। काफी कम संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचे। इसी तरह छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर, गुना में टेकरी मंदिर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। होशंगाबाद में गायत्री परिवार ने पंचकुंडी महायज्ञ कराया।

सतना: गुरुपूर्णिमा पर चित्रकूट में भक्तों का लगा तांता
गुरु पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदगिरि की परिक्रमा व दान दक्षिणा की। इसके बाद नगर के प्रमुख मठ मंदिरों में अपने गुरुओं के पास पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना की। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। वैसे, यहां हर साल गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। यहां प्रतिवर्ष लोग दूर-दूर से आते हैं, लेकिन इस बार कोविड का असर दिख रहा है। विगत वर्षों की अपेक्षा इस साल भीड़ में कमी देखी जा रहे हैं। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह भी चित्रकूट पहुंचे। नगर के प्रमुख धर्मगुरुओं के आश्रम और कुटी जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

 

मंदाकिनी नदी पर लोगों ने स्नान किया।

देवास: श्री सद्गुरु योगेंद्र शीलनाथ धूनी संस्थान ट्रस्ट द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
श्री सदगुरु योगेन्द्र श्री शीलनाथ धूनी पर इस वर्ष भी शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर श्रीमंत सद्गुरु योगेन्द्र श्री शीलनाथ महाराज की प्रतिमा का अभिषेक, पूजन के साथ आरती संपन्न हुई। इसके बाद महाआरती हुई। इसमें बड़ी संख्या में गुरु भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर निर्गणी भजन श्री शीलनाथ भजन मंडल द्वारा प्रस्तुत किए।

गुना के टेकरी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
गुना में गुरु पूर्णिमा पर शहर में तीन जगह बड़े कार्यक्रम हुए। बड़ा जैन मंदिर, शास्त्री पर और स्मृति वन में गुरु पूर्णिमा मनाई गई। अन्य जगह कुछ छोटे कार्यक्रम ही आयोजित किए गए। शनिवार और गुरु पूर्णिमा का त्योहार होने से शहर के प्रसिद्ध टेकरी मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सोशल डिस्टेंस के साथ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसी तरह होशंगाबाद में स्वामी ऋतस्पति परिव्राजक, आचार्य नेष्ठिक द्वारा स्वस्ति शांति मंत्रमय वैदिक पंचकुंडी महायज्ञ किया गया। सुबह 7 बजे नव प्रविष्ट ब्रह्मचारियाें काे उपनयन संस्कार किया जाएगा। रामजी बाबा समाधि स्थल पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

 

 

गुरु पूर्णिमा पर गुना शहर में हुए कार्यक्रम।

छिंदवाड़ा: हनुमान मंदिर में सुबह 3 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
जाम सावली हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई। प्रतिबंध के बाद भी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से 3 हजार श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। प्रबंधन ने मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया। बाहर ही भगवान की पूजा अर्चना की। तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कुछ समय बाद श्रद्धालुओं को मंदिर के पास कोरोना नियमों का हवाला देते हुए हटाया गया।

 

 

छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर में भक्तों ने लगाया भोग।

ग्वालियर: गिर्राज मंदिर पर भीड़, बड़ा आयोजन नहीं
शहर के गिर्राज मंदिर पर सुबह से भीड़ है। कोविड के चलते किसी भी बड़े आश्रम में बड़ा आयोजन नहीं है। कोविड के चलते मथुरा वृंदावन में इस बार यात्रा नहीं होने से स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई जा रही है। संत कृपाल आश्रम, डाबका आश्रम में भी इस बार छोटे कार्यक्रम हो रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery